2024 में रॉकेट की तरह उड़ेगे यह 5 सेक्टर के शेयर्स, यहाँ देखे

2023 पिछला साल काफ़ी बेहतरीन रहा हैं और विदेशी निवेशकों का भरोसा भारतीय शेयर मार्केट पर बढ़ा हैं। पिछले साल कई ऐतिहासिक रिकार्ड बने हैं और निवेशकों ने अच्छा मुनाफा कमाया हैं। अडानी के शेयर में नुकसान हुआ लेकिन अन्य शेयर में तेजी बनी रही।

2024 में शेयर मार्केट में तेजी बनी रह सकती हैं और हम आज आपको ऐसे पाँच सेक्टर्स और उन सेक्टर के टॉप 25 शेयर्स के बारे में बतायेंगे जिनमे 2024 और आने वाले सालो तेजी बनी रह सकती हैं।

1. सीमेंट सेक्टर 

कई रिपोर्ट के अनुसार सीमेंट कंपनियां वर्ष 2023 से 2027 के दौरान सालाना 35 मीट्रिक टन क्षमता जोड़ सकती हैं। जबकि यह वर्ष 2017-22 के दौरान यह रफ्तार 20 मीट्रिक टन सालाना की थी। इस सेक्टर में 1.1 लाख करोड़ का नया निवेश देखने को मिल सकता हैं।

सीमेंट कंपनियो के टॉप 05 शेयर्स

1) Ultratech Cement

2) Ambuja Cement

3) Shree Cement

4) Dalmia Bharat

5) ACC Cement

2. बैंक सेक्टर

पिछले कुछ सालों में बैंक सेक्टर में काफ़ी सुधार नजर आया हैं। बैंक के शेयर में रिटर्न ऑन इक्विटी और प्रॉफिट में भी काफी सुधार देखा गया हैं।

बैंक कंपनियों के टॉप 05 शेयर्स

1) HDFC Bank

2) ICICI Bank

3) Bank of Baroda

4) SBI Bank

5) Axis Bank

3. स्टील सेक्टर 

अगले पाँच सालो में स्टील सेक्टर की टॉप कंपनियो में सालाना कैपिटल एक्सपेंडिचर दोगुना होने की संभावना हैं। जिससे इन कंपनियो की ग्रोथ होगी और शेयर्स की प्राइस में भी उछाल देखने को मिल सकता हैं।

स्टील कंपनियो के टॉप 05 शेयर्स

1) Tata Steel

2) JSW Steel

3) Hindalco

4) Jindal Steel

5) NMDC

4. ऑटोमोबाइल सेक्टर 

कई रिपोर्ट्स के अनुसार कमर्शियल वाहनो के लिए यह साल अहम हो सकता हैं। पैसेंजर वेहिकल और ट्रैक्टर बिक्री पहले ही अपने कोरोना पूर्व के स्तर को पार कर चुकी हैं। हालाकि टू व्हीलर सेक्टर में कीमतें बढ़ने की वज़ह से मंदी देखने को मिल सकती हैं।

ऑटोमोबाइल कंपनियों के टॉप 05 शेयर्स

1) Maruti Suzuki

2) Tata Motors

3) Mahindra and Mahindra

4) Bajaj Auto

5) Ashok Leyland

5. रियल एस्टेट सेक्टर 

पिछले कुछ सालों में रियल एस्टेट की बिक्री में काफ़ी तेजी हुई हैं। इस तेजी की वज़ह से रियल एस्टेट कंपनियो में भी तेजी दिखाई पड सकती हैं।

रियल एस्टेट कंपनियो के टॉप 05 शेयर्स

1) DLF

2) Macrotech Devs

3) Godrej Properties

4) Oberoi Realty

5) Phoenix Mills

Disclaimer : यह सारे सेक्टर और शेयर्स जो इस आर्टिकल में बताएं गए हैं वो सिर्फ Educational Purpose के लिए हैं। किसी भी शेयर को खरीदने से पहले Financial Expert की सलाह जरूर ले।

 

Leave a comment