ऑनलाइन पेमेंट कंपनी Mobikwik ने SEBI के पास IPO लाने के लिए दस्तावेज जमा किए हैं। कंपनी ने मार्केट सेंटीमेंट्स को देखते हुए IPO लाने की योजना बनाई हैं। पिछले कई IPO को नजर में रखते हुए शेयर मार्केट निवेशक इस IPO को लेकर काफ़ी बुलिश हैं।
दो साल पहले आने वाला था IPO
Mobikwik कंपनी ने दो साल पहले भी IPO लाने का प्लान बनाया था लेकिन खराब मार्केट सेंटिमेंट को देखते हुए कंपनी IPO नहीं ला पाई। जुलाई 2021 में कंपनी ने 19,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI के पास दस्तावेज जमा किए थे।
700 करोड़ का लाने वालीं हैं कंपनी IPO
कंपनी IPO के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं। कंपनी का IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा यानि कंपनी नए शेयर जारी करने की योजना में हैं। और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कंपनी के प्रमोटर्स कोई भी शेयर नहीं बेचेंगे।
रिजर्व हिस्सा इतना रहेगा : कंपनी का इश्यू बिल्डिंग प्रोसेस के तहत तैयार किया जाएगा जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के पास अधिकतम 75% रिजर्व रहेगा, नॉन इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स के लिए 15% हिस्सा और 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रहेगा।
पैसों का इस्तेमाल कहा होगा : 700 करोड़ रुपये IPO से जुटाकर कंपनी यह पैसा ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करेगी जिसमें 250 करोड़ रुपये फायनेंशियल सर्विसेस की ग्रोथ, 135 करोड़ डाटा टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट, 70.28 करोड़ का इस्तेमाल पेमेंट डिवाइसेज के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग और बाकी रुपयों का इस्तेमाल आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में होगा।
Mobikwik IPO Date
Mobikwik IPO का इंतजार कई इनवेस्टर कर रहे थे और इस IPO का मार्केट के इनवेस्टर में काफी रुझान बना हुआ हैं हालाकि इस IPO की शेयर की प्राइस और तारीख के बारे में जानकारी आनी अभी बाकी हैं।
Mobikwik कंपनी के बारे में
Mobikwik एक मोबाइल द्वारा पैसे की लेनदेन करने वाली एक कंपनी है। जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में हैं। जिसके संस्थापक बिपिन प्रीत सिंह हैं। कंपनी की स्थापना अप्रैल 2009 में की गई थी।
मोबिक्विक का ऐप एक ई-वॉलेट ऐप है। जिसमे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से मोबिक्विक वॉलेट में जिसमे पैसे डालकर आप मोबाइल रिचार्ज, लोन ईएमआई, बिल पेमेंट कर सकते हैं। यह ऐप लोन सुविधा भी उपलब्ध करवाता हैं जिसमें 5 मिनट में 60 हज़ार तक का लोन मिल सकता हैं।
2023 के समाप्त छमाही कंपनी का रेवन्यू 381 करोड़ था और प्रॉफिट 9.48 करोड़ रुपये था।